¡Sorpréndeme!

Livon ने लगाया  गरबा लुक को चार- चाँद

2019-10-03 421 Dailymotion

नवरात्रि आते ही घर और बाज़ार की रंगत ही बदल जाती है और जब बात हो नवरात्रि में गरबा डांस की तो चाहे हाउसवाइफ़ हो या वर्किंग वुमेन सबके अंदर अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। महिलाएं अपने लुक को बढ़ाने के लिए नए गहने और कपड़े खरीदती हैं वहीं उनके हेयर स्टाइल को एक बेहतर लुक देने के लिए Livon POP UP Salon के माध्यम से जगह- जगह स्टॉल लगाए गए। जिन्होनें कई महिलाओं के लुक को बदल कर उन्हें नवरात्रि के लिए तैयार किया। जानिए उनका एक्सपीरिएंस इस विडियो में।